Monday 31 May 2021

Muscle tissue in hindi || Types, Function, Structure

 Muscle Tissue

Watch full video



Muscle Fibres से Nerves, connected होते हैं।

'मनुष्य के शरीर में 40 प्रतिशत भाग Muscles का होता है ।

Bone > Muscle >Blood

Structure, Function तथा Location के आधार पर Muscle tissue को तीन प्रकार के होते हैं ।


Classification

1. Striated muscle (रेखीय पेशी)

2. Smooth muscle (चिकनी पेशी)

3. Cardiac muscle (कार्डिक पेशी)


1 Striated muscle (रेखीय पेशी)

Striated muscles को skeletal or voluntary muscles के नाम से भी जानते है।

कुछ Muscles को हम अपनी मर्जी से movement करा सकते हैं जिसे voluntary muscles कहते हैं।

यह Long fibre का बना होता है जिसमे एक के बाद एक light तथा dark band होता है।

कुछ muscles अधिकतर हड्डियों से जुड़े होते है तथा बॉडी movement में सहायक होते है उसे Skeletal muscles कहते हैं।


Striated muscle, Multinucleated होता है।

Striated muscle, limb, body wall, face, neck में दिखाई पड़ता है।

यह tongue, pharynx, diaphragm में उपस्थित होता है ।


Function :

Striated muscle बहुत ही Powerful होता है तथा तेजी से सिकुड़ता है।


यह muscles थक जाता है तथा आराम की जरूरत पड़ती है।


2. Smooth muscle (चिकनी पेशी)


जिसे हम अपनी मर्जी से Control या Movement नहीं कर सकते हैं वह खुद ही Contract या Relax होती है।

Digestive system में Oesophagus से लेकर anus तक इन्ही muscle का बना होता है।

Smooth muscle हड्डियों से connected नही होता है।

Smooth muscle में जो cell पाया जाता है उसका नाम myocytes है जो fusiform आकार का होता है प्रत्येक muscle cell, plasma membrane से घिरा रहता है।


Function

Smooth muscle के कारण आहार नली में भोजन का Movement होता है।

इसके कारण ही Peristaltic movement होता है जिससे कि हमारा food हमारे पेट तक पहुंचता है।

कुछ organ ऐसे होते हैं जिनमें smooth muscle के कारण ही extrusive movement (फैलाव) produce होता है जैसे urinary bladder, gall bladder or Uterus


3. Cardiac muscle (कार्डिक पेशी)

Cardiac muscle दोनों smooth तथा striated muscles का गुण दिखता इस muscle में बहुत सारे शाखाएं होती हैं जो जुड़कर नेटवर्क बनाती है।

Function

Cardiac muscle बिना थके तथा बिना रुके पूरे लाइफ टाइम तक सिकुड़ता तथा फैलता रहता है।

Muscles के फैलने तथा सिकुड़ने के वजह से blood को pump करने में सहायता मिलती है तथा blood body के अलग अलग part में distribute होता है।


By : ummedsaini_

No comments:

Post a Comment

Moyamoya disease

Moyamoya disease is a disease in which certain arteries in the brain are constricted. Blood flow is blocked by constriction and blood clots...